Table of Contents
विमुद्रीकरण क्या है ?
विमुद्रीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत सरकार काला धन या छुपी हुई संपत्ति को बाहर निकालने के लिए कुछ उच्च मूल्य (Denomination) की पत्र मुद्रा या समस्त मुद्रा के प्रचलन को समाप्त कर देती है। इस प्रक्रिया से काला धन बहुत हद तक प्रतिकूल रूप से प्रभावित होता है परंतु आर्थिक क्रियाओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जब काला धन बढ़ जाता है और अर्थव्यवस्था के लिए खतरा बन जाता है तो इसे दूर करने के लिए विमुद्रीकरण की विधि अपनाई जाती है इसके अंतर्गत सरकार पुरानी मुद्रा को समाप्त कर देती है और नई मुद्रा चालू कर देती है। जिनके पास काला धन होता है वह उसके बदले में नई मुद्रा लेने का साहस नहीं जुटा पाते हैं और काला धन ही नष्ट हो जाता है। वर्तमान सरकार ने इस नीति को लागू करते हुए 8 नवंबर 2016 को 500 और ₹1000 के नोट को समाप्त कर 500 एवं 2000 के नए नोट जारी किए।