
UPSC की सिविल सेवा के तीन चरण होते है –
1 . प्रारम्भिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. व्यक्तित्व परीक्षण (Interview)
आज यहाँ विशेष तौर पर UPSC इंटरव्यू पर चर्चा किया जायेगा
इंटरव्यू में पर्सनालिटी टेस्ट किया जाता है। इसमें आपकी जांच की जाती है कि आप आईएएस,आईपीएस,आईएफएस, इत्यादि पदों के लिए योग्य है या योग्य नहीं है।
UPSC आपको नोटिफिकेशन में ही बता देती है कि इंटरव्यू में नैतिक ईमानदारी और बौद्धिक ईमानदारी की जांच की जाती है। यह परीक्षण यह बताने की कोशिश करता है की आप तार्किकता,संवेदनशीलता से परिपूर्ण है या नहीं है। यह एक का अच्छा और एक का कम अच्छा होने की जांच नहीं है।
इन्हे भी पढ़ें –
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें
Table of Contents
UPSC DAF (Detailed Application Form) कैसे भरे ?
Mains परीक्षा में उत्तीर्ण के बाद विद्यार्थी DAF भरते है ,इसमें विद्यार्थी को अपने बारे में विस्तृत रूप से बताया जाना चाहिए। जैसे की जन्म स्थान,माता – पिता के पेशा के बारे में,अपनी रूचि के बारे में इत्यादि। आपने इस DAF में जितनी बात बताई है इसी से इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य आपके व्यक्तित्व का जाँच करता है कि आपने इन सब चीजों से कुछ सीखा या नहीं सीखा।
UPSC Interview में अपने व्यक्तित्व को छुपाये नहीं
किसी भी कीमत पर नकली घोषणा मत कीजिए। अपने व्यक्तित्व को छुपाना नहीं है बल्कि UPSC इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य को झांकने का मौका दीजिए। चाहे आप दसवीं क्लास में फ़ैल ही क्यों न हुए हो,चाहे आपके पिताजी मजदूरी ही क्यों न करते हो,इत्यादि।
UPSC इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों के सामने व्यवहार
UPSC इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों के सामने घबराना नहीं है। वे लोग सभी चीजों को अच्छे तरीके से देखते है। आपके बैठने का तरीका अच्छा होना चाहिए ,बोलने का तरीका अच्छा होना चाहिए (न ही ज्यादा कम आवाज और न ही तेज आवाज ,बोलने में हरबराहट नहीं होनी चाहिए) , eye contact अच्छा होना चाहिए ,हाथों के सम्प्रेषण अच्छे होने चाहिए,बोलने का प्रवाह अच्छा होना चाहिए।
UPSC इंटरव्यू बोर्ड के सदस्यों द्वारा ज्ञान को भी जांचा जाता है
आप जितना जानते है उतना ही बताये। यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं जानते है तो उन्हें कह दीजिए कि नहीं जानता हूँ। उन्हें झूठ बोलकर कुछ से कुछ नहीं बताना चाहिए क्योंकि वो समझ जाते है की जानता भी नहीं है और इधर – उधर की बात करके उलझाना चाहता है। इससे ईमानदार नहीं होने का स्पष्ट संकेत मिल जाता है। यही एक गलती आपके चयन में बहुत बड़ा बाधा बन जायेगा।
UPSC इंटरव्यू तैयारी कब से करनी चाहिए।
इसकी कोई निश्चित समय नहीं है फिर भी जब से आप प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी शुरू करते है उस समय से इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देना चाहिए। चलने के तरीकों में,बोलने के तरीकों में,आपको टीम की अगुवाई भी करनी चाहिए।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि आप सच्चा,ईमानदार व्यक्तित्व बनाये रखिये।
क्या UPSC की तैयारी सभी कर सकते है ?
हाँ,UPSC की तैयारी सभी लोग है, जो भी उसके मानदंड को पूरा करते है।