Table of Contents
मुद्रा बाजार (Money Market) किसे कहते है ?
मुद्रा बाजार एक ऐसा बाजार है जिसके अंतर्गत बैंकिंग तथा अन्य संस्थाओं द्वारा व्यक्तियों एवं संगठनों या उद्यमों को अल्पकालीन विनियोग योग्य धन ब्याज पर उपलब्ध कराई जाती है। इस प्रकार का बाजार संगठित या असंगठित हो सकता है। भारत में महाजन, सहकारी एवं ग्रामीण बैंक, सरकारी एवं निजी बैंक आदि मुद्रा बाजार के अंग है इस स्रोत से व्यवसाय एवं उद्योग को चालू व्यय हेतु राशि प्राप्त होते हैं।