वैश्विक नवाचार सूचकांक- 2021 || Global Innovation Index- 2021

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WPIO) की वैश्विक नवाचार सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत को 46वां स्थान प्राप्त हुआ है ,वही एशिया महादेशों में 9 वां स्थान प्राप्त हुआ है जबकि मध्य और दक्षिणी एशिया में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । वैश्विक नवाचार सूचकांक, विश्व भर की सरकारों के लिए अपने-अपने देशों में सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों का आकलन करने का आधार है।

वैश्विक नवाचार सूचकांक- 2021 के प्रथम पांच देश –

1Switzerland
2Sweden
3United States of America
4United Kingdom
5Republic of Korea

दोस्तों के साथ साझा करें –

Leave a Comment

Your email address will not be published.