Table of Contents
गर्म मुद्रा किसे कहते है ?
एक देश से दूसरे देश के बीच अल्पकालीन पूंजी स्थानांतरण को गर्म मुद्रा कहा जाता है। मुख्यत: उच्च ब्याज अथवा लाभ के कारण एक देश से पूंजी निकालकर उच्च लाभ वाले देशों में पूंजी के प्रवाह का मुख्य कारण निवेश के लाभ को बढ़ाना अथवा बचाना है। परंतु यदि प्रक्रिया बड़े पैमाने पर लघु काल में चलाई जाती है तब मूल देश के भुगतान संतुलन एवं पूंजी निवेश पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।