erupi : Kya Hai : ई – रूपी क्या है ? क्या है इसके फायदे और वाउचर कैसे रिडीम होता है

इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे की e-rupi क्या है और यह काम कैसे करता है?

erupi क्या है? 

ई-रूपी, देश की डिजिटल भुगतान व्यवस्था है। यह एक ई-वाउचर सिस्टम है। यह कैशलेस और डिजिटल पेमेंट सिस्टम है जो SMS स्ट्रिंग और QR CODE के रूप में लाभार्थी के पास रहता है।

ई रूपी को किसने बनाया है? 

इस सिस्टम को एनपीसीआई नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने यूपीआई प्लेटफार्म पर बनाया है। इसे सभी बैंकों द्वारा जारी किया जाता है।

बैंक खाता का भी जरूरत पड़ेगी? 

इसका जवाब है, नहीं। इसके लिए बैंक खातों की कोई जरूरत नहीं है। यह प्रोवाइडर द्वारा भेजे गए मैसेज स्ट्रिंग या क्यूआर कोड के द्वारा कौन करता है।

क्या e-rupi करेंसी है? 

इसका जवाब भी है, नहीं। यह केवल सेवा लेने के लिए एक ई वाउचर है। इस वाउचर को अभी CASH में बदलने की कोई सुविधा नहीं है। इसलिए इसे अभी करेंसी के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।

e-rupi प्रयोग कैसे किया जाएगा? 

इसका प्रयोग एक साधारण फोन के द्वारा भी किया जा सकता है क्योंकि इसके प्रयोग के लिए केवल एक टेक्स्ट मैसेज की जरूरत होती है। स्मार्ट फोन में यह टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ क्यूआर कोड के रूप में भी रहेगा।

ई-रूपी से क्या फायदा होगा?

  • सरकार के अनुसार इसका प्रयोग बिना किसी लिंकेज अथवा मध्यस्था के कल्याणकारी योजना सीधे लाभार्थी के पास पहुंच जाएगा 
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवाइयां, मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम आदि योजनाओं के तहत सेवा उपलब्ध कराने के लिए भी किया जाएगा।
  • निजी क्षेत्र भी अपने एम्पलाई वेलफेयर और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम के लिए इस डिजिटल वाउचर e-rupi का प्रयोग कर सकती है

e-rupi से जुड़े हुए बैंक

AXIS BANKBANK OF BARODACANARA BANKHDFC BANK
ICICI BANKINDUSIND BANKINDIAN BANKKOTAK BANK
PUNJAB NATIONAL BANKSTATE BANK OF INDIAUNION BANK OF INDIA
erupi से जुड़े कुल 11 बैंक

‘ई-रुपी’ के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री के भाषण का मूल पाठClick Here

इन्हे भी पढ़े – बिहार का संक्षिप्त अवलोकन

उत्तर भारत के राज्य (800 ईस्वी से 1200 ईस्वी तक)

भारत के प्रमुख शोध संस्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published.