Daily Current Affairs Quiz में 06 अक्टूबर 2021 से बनने वाले सभी प्रश्नों को बताया गया है –
Table of Contents
Daily Current Affairs Quiz
1. किस देश के द्वारा पहली बार “हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल” का सफल परीक्षण किया गया है ?
उत्तर – रूस
2. 2021 के लिए मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउठियन
3.उमंगोट नदी को भारत का सबसे स्वच्छ नदी घोषित किया है,यह नदी किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – मेघालय
4. विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 5 अक्टूबर
5. क्रिप्टो एक्सचेंज “coin DCX” के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ?
उत्तर – अमिताभ बच्चन
6. पश्चिम बंगाल की जीआई टैग वाली मिठाई “मिहिदाना” की पहली खेप किस देश को निर्यात किया गया है ?
उत्तर – बहरीन
मुद्रास्फीति क्या है : What is Inflation