Daily Current Affairs Quiz में 13 अक्टूबर 2021 से बनने वाले सभी प्रश्नों को बताया गया है –
Daily Current Affairs Quiz
1. ‘G20 विशेष शिखर सम्मेलन’ 2021 में किस देश पर आयोजित की गई है ?
उत्तर – अफगानिस्तान
यह बैठक इटली द्वारा बुलाई गई थी, इटली के पास वर्तमान में G20 की अध्यक्षता है, तथा इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इटली के प्रधानमंत्री श्री मारियो ड्रैगी के द्वारा किया गया। इस सम्मलेन में भारत के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया।
2. पीएम गतिशक्ति का शुभारम्भ किसने किया है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
श्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्टूबर, 2021 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में ‘पीएम गतिशक्ति – मल्टी- मॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ का शुभारंभ किया।
3. अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2021 का पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है ?
उत्तर – डेविड कार्ड, जोशुआ एंग्रिस्ट और गुइडो इम्बेंस
4. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार दुनियाभर में प्रति मिनट कितने लोगों का मौत होता है ?
उत्तर – 13
5. देश के मेंटर (Desh Ke Mentor) कार्यक्रम का प्रारम्भ किस राज्य / केंद्रशासित सरकार के द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर – नई दिल्ली
उद्देश्य – सरकारी स्कूल के छात्रों को सफल व्यक्तियों के द्वारा मार्गदर्शन दिलाया जायेगा। इस कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद को बनाया गया है।
6. फीफा ने अंडर -17 महिला विश्व कप 2021 का शुभंकर क्या है ?
उत्तर – इभा
टोक्यो ओलम्पिक का शुभंकर – मिराइटोवा
टोक्यो पैरा ओलम्पिक का शुभंकर – सोमेटी
खेलो इंडिया गेम का शुभंकर – थाकड़
Also Read

My brother suggested I might like this blog. He was
totally right. This post truly made my day. You can not imagine simply how much time I
had spent for this info! Thanks!