Daily Current Affairs Quiz में 12 अक्टूबर 2021 से बनने वाले सभी प्रश्नों को बताया गया है –
Table of Contents
Daily Current Affairs Quiz
1. डेनमार्क के प्रधानमंत्री का क्या नाम है,जो भारतात के दौरे पर आई है ?
उत्तर – मैट फ्रेडरिक्सन
डेनमार्क की राजधानी – कोपेनहेगन (Copenhagen)
डेनमार्क की मुद्रा – डैनिश क्रोन (Danish Krone)
2. भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे के लिए दो लंबी दूरी की ट्रेन शुरू की है,ट्रेन का क्या नाम है?
उत्तर – त्रिशूल और गरूर
दुनिया का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म – हुबली रेलवे स्टेशन (कर्नाटक)
3. राजस्थान की 20 वर्षीय किस बालिका को एक दिन के लिए भारत की ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – अदिती माहेश्वरी / Aditi Maheshwari
4. ASI द्वारा आर्यभट्ट पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – जी सतीश रेड्डी / G Satish Reddi
ASI – ASTRONAUTICAL SOCIETY OF INDIA
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की स्थापना – 1990
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय – नई दिल्ली
एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया का – अध्यक्ष डॉ के. सिवन / Dr. K Sivan
5. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 11 अक्टूबर
6. नदी पशुपालन कार्यक्रम (river ranching programme) का शुभारम्भ किस राज्य में किया गया है
उत्तर – उत्तर प्रदेश
इस कार्यक्रम का उद्देश्य मछली पालन के लिए है। इस कार्यक्रम में शामिल राज्य – उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,छत्तीसगढ़,त्रिपुरा
