Daily Current Affairs Quiz में 18 अक्टूबर 2021 से बनने वाले सभी प्रश्नों को बताया गया है –
Table of Contents
Daily Current Affairs Quiz
1. मिण्डोली केला को GI टैग प्राप्त हुआ है,किस राज्य से सम्बंधित है /
उत्तर – गोवा
GI टैग 10 साल के लिए दिए जाते है।
दार्जिलिंग के चाय को सबसे पहले 2004 में GI टैग प्राप्त हुआ है।
सलीम अली पक्षी अभ्यारण गोवा में स्थित है,लेकिन सलीम अली राष्ट्रीय पार्क जम्मू कश्मीर में है।
2. ग्रीन क्रैकर्स नियम किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर – वायु प्रदूषण
3. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 17 अक्टूबर
4. जोनास गहर स्टोर किस देश के प्रधानमंत्री बने है ?
उत्तर – नार्वे
नार्वे का राजधानी – ओस्लो
5. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच कौन बने है ?
उत्तर – राहुल द्रविद
6. सार्वजनिक परिवहन में रोप – वे सेवाओं का उपयोग सर्वप्रथम किस शहर में किया जा रहा है ?
उत्तर – वाराणसी
इसकी कुल लम्बाई 4.2 किमी है।
7. विश्वकर्मा वाटिका की स्थापना कहाँ की गई है ?
उत्तर – रामपुर (उत्तर प्रदेश)

दोस्तो के साथ शेयर करें –