1. “पोषक-अनाज हितधारक महासम्मेलन” का शुभारंभ किसने किया ?
उत्तर – श्री नरेंद्र सिंह तोमर (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री)
- भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद द्वारा खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ),कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग,निति आयोग,तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय “पोषक-अनाज हितधारक महासम्मेलन” का शुभारंभ हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष 2023 के आलोक में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में किया गया है।
2. 21वें शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
उत्तर – रहमोन ( राष्ट्रपति – तजाकिस्तान )
- ईरान,SCO के नए सदस्य देश बना है।
3. विश्व रोगी दिवस समारोह कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 17 सितम्बर
- विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 थीम “सुरक्षित मातृत्वएवं नवजात देखभाल”है।
4. ‘अखिल भारतीय वृक्षरोपण अभियान-2021’ किसके द्वारा चलाया जा रहा है ?
उत्तर – केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल ( CRPF )
- गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड में CRPF ट्रेनिंग सेंटर में 1 करोड़वें पौधे का रोपण किया।
5. टेलीमेडिसिन परामर्श सह औषधि सुविधा की शुरुआत किसके द्वारा किया गया ?
उत्तर – मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह.
- इसके तहत सेवाओं की गुणवत्ता, डॉक्टर और सहायता, दूरी और परामर्श/उपचार की लागत जैसी तीनों बाधाओं का निपटारा कुशलतापूर्वक हो सकता है।
दोस्तों के साथ साझा करें –