1. वैश्विक ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 16 सितंबर
- 16 सितम्बर 2021 का वैश्विक ओजोन दिवस का 27 वां सत्र मनाया गया है। विश्व ओजोन दिवस 2021 का विषय (Theme) “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल – हमें, हमारे भोजन और वैक्सीन को ठंडा रखना” है।
2. 4. किस संगठन के द्वारा ‘Reforms in Urban Planning Capacity in India’ शीर्षक से एक रिपोर्ट लॉन्च किया गया है ?
उत्तर – नीति आयोग
3. हाल ही में ड्राई राशन योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया है ?
उत्तर- उड़ीसा
- यह योजना प्रवासी मजदूरों के लिए है। इस योजना के तहत प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को 5 किलोग्राम चावल दिए जाएंगे। प्रवासी श्रमिक – वैसे श्रमिक जो रोजगार के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान जाते है।
4. हाल ही में टाइम मैगजीन के द्वारा जारी विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लिस्ट में भारत के तरफ से किसे शामिल किया गया है ?
उत्तर – नरेंद्र मोदी ,ममता बनर्जी ,अदार पूनावाला
- 100 प्रभावशाली लोगों के चयन में 6 श्रेणी बनाया गया है – नेता,कलाकार,पायनियर,आइकन,टाइटन और अन्वेषक
5. हाल ही में तमिलनाडु सरकार के द्वारा नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण कितना प्रतिशत कर दिया गया है ?
उत्तर – 40 %
- पहले यह आरक्षण 30 %था।
दोस्तों के साथ साझा करें –
Good Question new