1. किस बैंक को “राजभाषा कीर्ति” प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?
उत्तर – पंजाब नेशनल बैंक
2. हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर- 14 सितम्बर
- 1949 में आज के ही दिन संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में हिन्दी को राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था।
3. उडान परियोजना शुरू की कसके द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर – आई.आई.टी. बाम्बे
- भाषा की बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आई.आई.टी. बाम्बे ने उडान परियोजना की शुरूआत की है ।
- इस परियोजना से इंजीनियरिंग और अन्य विषयों से संबंधित पाठ्य पुस्तकों और अन्य पाठ्य सामग्री का अनुवाद किया जा सकेगा।
4. 18वें आसियान-भारत आर्थिक मामलों के मंत्री परामर्श की वर्चुअल माध्यम से सह-अध्यक्षता किसने की ?
उत्तर – अनुप्रिया पटेल और डॉ अमीन ल्यू अब्दुल्ला
अनुप्रिया पटेल – वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री
डॉ अमीन ल्यू अब्दुल्ला – ब्रुनेई दारुस्सलाम के वित्त और आर्थिक मामलों के मंत्री
- आसियान के सभी 10 सदस्य देश- ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम
5. पश्चिम बंगाल का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – गोपाल मुखर्जी
6. “भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता 2022” का आयोजन किस शहर में किया जायेगा ?
उत्तर – गांधीनगर
Share Please