1. अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 30 सितम्बर
2. टुनिसिआ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है ?
उत्तर – नजला बौडेन रोमधाने ( Najla Bouden Romdhane )
3. नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने किस योजना को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर – प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना
पहली से आठवीं कक्षा तक के करीब 11.80 करोड़ बच्चों के अलावा नर्सरी के बच्चों को इस योजना का फायदा मिलेगा। यह योजना “मिड डे मील” का ही बदला हुआ स्वरूप है।
4. हाल ही में किसने भारत की पहली जेंडर न्यूट्रल ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन गार्डासिल – 9 लांच किया है ?
उत्तर – एमएसडी इंडिया (MSD INDIA)
यह वैक्सीन महिला और पुरुष दोनों को लगाया जाता है। इस वैक्सीन का प्रयोग जननांग कैंसर के उपचार के लिए प्रयोग किया जायेगा।
5. लुसी मिशन का सम्बन्ध किस अंतरिक्ष एजेंसी से संबंधित है ?
उत्तर – नासा (NASA)
इस मिशन के तहत बृहस्पति ग्रह के ट्रोजन उपग्रह का अध्ययन किया जायेगा।