1. टी-20 विश्व कप का थीम एंथम किसने लॉन्च किया है ?
उत्तर – ICC ( इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल )
इस गीत को बॉलीवुड संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी ने लिखा है। टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच UAE और OMAN में खेला जायेगा। ICC का मुख्यालय “दुबई” में है।
2. जापान के नए प्रधानमंत्री कौन बने है ?
उत्तर – फूमियो किशिदा
3. “समर्पण पोर्टल” किस राज्य के द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर – हरियाणा
इस पोर्टल का उद्देश्य ऐसे स्वंय सेवको को प्रोत्साहित करना है,जो समाज के सेवा करने के इच्छुक है। “समर्पण पोर्टल” को लांच करने के साथ-साथ “हुनर” ऐप को भी लांच किया गया है।
4. हाल ही में चर्चा में रहे “पाटलिपुत्र की साम्राज्ञी” नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – शरद पगारे
5. प्रत्येक वर्ष विश्व हृदय दिवस ( WORLD HEART DAY ) कब मनाते है ?
उत्तर – 29 सितंबर
विश्व हृदय दिवस 2021 का थीम – “Use Heart to Connect” है। इस दिवस का शुरुआत 2000 ईस्वी से शुरू हुआ है। भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट – डॉ पद्मावती है,इनका हाल ही में निधन हो गया।
6. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन संचालन के भारतीय हवाई क्षेत्र का मानचित्र जारी किया है,यह कितने जोन क्षेत्र को दर्शाता है ?
उत्तर – 3 जोन क्षेत्र ( हरा,पीला और लाल )
हरा जोन क्षेत्र में 500 किलोग्राम ड्रोन को 400 फ़ीट उचाई तक उड़ने के लिए परमिशन की जरुरत नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्री – ज्योतिरादित्य सिंधिया