1. चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ भारत के किस तट पर आया है ?
उत्तर – पूर्वी तट
चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ भारत के पूर्वी तट के जिले आंध्रप्रदेश और उड़ीसा में आया है।
2. किसने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता है ?
उत्तर – सुहास एल यथिराज
सुहास एल यथिराज बेडमिंटन की मेंस सिंगल्स प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीता है। इनका सामना फ्रांस के लुकास मजूर से हुआ। वे नोएडा के डीएम है। सुहास एल यथिराज पदक जीतने वाले देश के पहले आईएएस ( IAS ) बन गए ।
3. हाल ही में सैन्य इंजीनियर सेवा दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 26 सितम्बर 2021
4. हाल ही में “हुनरबाज पुरस्कार” से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – दिव्यांगजनों को
ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडी एवं पीआर) के द्वारा 75 दिव्यांगजनों को हुनरबाज पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) और ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई) के माध्यम से प्रशिक्षित उम्मीदवारों को दिया जाता है।
5. दुनिया का सबसे ऊँचा “EV चार्जिंग स्टेशन” भारत में कहाँ शुरू किया गया है ?
उत्तर – काजा ( हिमाचल प्रदेश )
इस स्टेशन की उचाई 500 फ़ीट है। इसकी शुरुआत go ego ( गो इगो ) नेटवर्किंग कंपनी के द्वारा किया गया है।