1. “विजय सांस्कृतिक महोत्सव” किसके द्वारा मनाया जा रहा है ?
उतर – भारतीय सेना
इस कार्यक्रम का आयोजन 26 से 29 सितंबर, 2021 तक कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। “विजय सांस्कृतिक महोत्सव” के आयोजन द्वारा 1971 के मुक्ति संग्राम में बहादुर योद्धाओं द्वारा लड़े गए विभिन्न ऐतिहासिक युद्धों में भारतीय सेना के सैनिकों और मुक्ति योद्धाओं की वीरता गाथाओं को लोगों के सामने लाया जाएगा।
2. हाल ही में जारी ICC महिला बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान किसने हासिल किया है ?
उत्तर – मिताली राज
3. हाल ही में किस समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग से सम्मानित किया है ?
उत्तर – कोवलम तट ( तमिलनाडु )
4. हाल ही में सना रामचंद गुलवानी किस देश की पहली हिंदू महिला सिविल सेवक बन गई है ?
उत्तर – पाकिस्तान
सना रामचंद गुलवानी ,पाकिस्तान इतिहास की ऐसी पहली हिन्दू महिला है जिसने पाकिस्तान की शीर्ष सार्वजनिक सेवा सीएसएस ( CSS – सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज ) पास की है।
5. नार्वे शतरंज ओपन 2021 का ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर – G MUKESH
दोस्तों के साथ साझा करें –