1. हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री से बनाया गया है – ज्योतिरादित्य सिंधिया
2. हाल ही में चर्चित बक्सवाहा संरक्षित वन क्षेत्र में प्रस्तावित हीरे की खान किस राज्य में स्थित है – (छतरपुर जिला) मध्य प्रदेश
3. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रिपोर्ट-2021 के अनुसार विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है – जापान
4. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रिपोर्ट-2021 में भारत के पासपोर्ट कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – 90th
5. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रिपोर्ट-2021 मैं सबसे खराब पासपोर्ट का स्थान किसे मिला है – अफगानिस्तान (116 th)
6. हाल ही में चर्चित एटोलिको लैगून किस देश में है – ग्रीस
7. 18 दर्रों को फतेह करने वाली पहली महिला बाइकर कौन बन गई है – कंचन उगुसांदी
8. हाल ही में स्पर्श (SPARSH)प्रणाली किस मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है – रक्षा मंत्रालय
SPARSH – System For Pension Administration Raksha (पेंशन प्रशासन रक्षा के लिए प्रणाली)
प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में दीजिए – प्रश्नों – जीका वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में मिला है ? उत्तर – ? |