मौद्रिक तटस्थता किसे कहते है
मौद्रिक तटस्थता क्या है ? जब मुद्रा आपूर्ति का उत्पादन पर, वास्तविक ब्याज पर या रोजगार के स्तर पर प्रभाव न पड़े तब इसे मौद्रिक तटस्थाता की स्थिति कहा जाएगा। 18वीं शताब्दी के अर्थशास्त्री डेविड ह्यूम का विचार है कि आर्थिक क्रियाएं अप्रयोज्यमूलक (irrational) अथवा वास्तविक होती है। अप्रयोज्यमुलक सदा वास्तविक को प्रभावित नहीं करते। …