Table of Contents
अवमूल्यन क्या है ?
अवमूल्यन (Devaluation) जब किसी देश की मुद्रा का मूल्य अन्य राष्ट्रों की तुलना में बहुत अधिक गिर जाए तब वित्तीय एवं विनिमय स्थिरता के कारण मुद्रा का अवमूल्यन किया जाता है। अमूल्य वास्तव में सरकार द्वारा अपनी मुद्रा के मूल्य को ढंग से कम करके किया जाता है। अवमूल्यन की आवश्यकता मुख्य रूप से भुगतान संतुलन (Balance of Payment) में मौलिक गिरावट के कारण उत्पन्न होती है। अवमूल्यन के द्वारा आयात को महंगा एवं निर्यात को संस्था बना कर भुगतान संतुलन वापस लाया जाता है। वर्तमान में चीन ने अपनी मुद्रा का अवमूल्यन किया था।