67th BPSC ki taiyari kaise kare || How to prepare for 67th BPSC

67th BPSC में अंतिम रूप से सफल होने के लिए बताए गए 67th BPSC ki taiyari kaise kare पोस्ट के तरीकों से पढ़ाई करेंगे तो 67th BPSC में अंतिम रूप से चयन होना निश्चित है । हमलोग बीपीएससी के सिलेबस से शुरुआत करते हैं क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफलता पाने का प्रथम मुख्य भूमिका सिलेबस का ही होता है।बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) राज्य प्रशासन में ग्रुप ए, बी और सी के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (बीपीएससी परीक्षा) बिहार प्रशासन में लगभग 20 प्रतिष्ठित पदों के लिए सामान्य प्रवेश बिंदु है।

67th BPSC Syllabus

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा के समान, बीपीएससी परीक्षा में तीन चरण होते हैं।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelism)
  2.  मुख्य परीक्षा (Mains)
  3.  साक्षात्कार (Interview)

हर साल, लाखों उम्मीदवार राज्य सेवा परीक्षा या यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं। सही तैयारी रणनीति और अध्ययन सामग्री के साथ, आप भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा भी बन सकते हैं।

प्रारंभिक परीक्षा (Prelism)

प्रारंभिक परीक्षा  सामान्य अध्ययन का 150 अंक होता है। इसमें 150 वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं। नकारात्मक अंक नहीं होता है । प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होती है।

सामान्य अध्ययन के टॉपिक ( प्रारंभिक परीक्षा )

  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और इनमें बिहार का योगदान
  •  भारत का इतिहास और बिहार के इतिहास के मुख्य विशेषता
  •  भारत का आर्थिक व्यवस्था और राज्य व्यवस्था
  •  बिहार की प्रमुख नदियां
  •  बिहार के प्रमुख प्रभाव
  •  सामान्य विज्ञान
  •  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख घटनाएं
  • 10 प्रश्न गणित

मुख्य परीक्षा (Mains)

  • हिंदी – क्वालीफाइंग (100 MARKS)
  • सामान्य अध्ययन – 1 (300 MARKS)
  • सामान्य अध्ययन – 2 (300 MARKS)
  • वैकल्पिक विषय (300 MARKS)

हिंदी

अंको का विवरण निम्न प्रकार होगा –
निबंध – 30 अंक
शब्द व्याकरण – 30 अंक
वाक्य विन्यास – 25 अंक
संक्षेपन – 15 अंक

सामान्य अध्ययन – I (300 MARKS)

भारत का आधुनिक इतिहास और भारत की संस्कृति
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के घटना
सांख्यिकी विश्लेषण आलेखन और चित्रण

समान अध्ययन – II (300 MARKS)

भारतीय राजव्यवस्था
भारत का भूगोल और भारतीय अर्थव्यवस्था
भारत का भूगोल और भारतीय अर्थव्यवस्था

वैकल्पिक विषय (300 MARKS)

एक पेपर 300 marks

67th BPSC ki taiyari kaise kare || How to prepare for 67th BPSC https://examstores.com/67th-bpsc-ki-taiyari-kaise-kare/

 साक्षात्कार

120 marks

67th बीपीएससी के लिए क्या और कैसे पढ़ें

सिलेबस को पूरी तरह समझ लेने के बाद सबसे पहला काम बीपीएससी के प्रारंभिक और  मुख्य परीक्षा दोनों का Question Bank ले लीजिए। जिससे कि BPSC के प्रश्न  पूछने का  तरीका पता  चलेगा।

क्या  पढ़ें ?

करंट अफेयर्स —  प्रतियोगिता दर्पण, राज्यसभा टीवी चैनल, एक न्यूज़ पेपर,योजना (Yojana),कुरुक्षेत्र (Kurukshetra),डाउन टू अर्थ (Down to Earth)
इतिहास ( प्राचीन + मध्यकालीन + आधुनिक ) —- लुसेंट सामान्य ज्ञान, एसके पांडे
राजनीति विज्ञान —  एम लक्ष्मीकांत
अर्थशास्त्र —  लुसेंट सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिता दर्पण स्पेशल
भूगोल —  11th  और 12th की एनसीईआरटी, लुसेंट सामान्य ज्ञान, महेश वर्णवाल
समाज विज्ञान —  लुसेंट
समाज विज्ञान —  लुसेंट

कैसे पढ़ें ?

विषय वस्तु का ट्रिक बनाकर याद करें,जिससे कि वह चीजें लंबे समय तक याद रह सके और तुरंत उसे Recall किया जा सके । यह ट्रिक परीक्षा में बहुत मददगार साबित होता है ।

 जैसेमुगलों से स्वतंत्र होने वाले राज्य

Formulaअहैरु बंकभ 

– अवध 

है – हैदराबाद 

रु – रुहेलखंड 

बं – बंगाल 

– कर्नाटक 

– भरतपुर

  • आप नोट्स निश्चित रूप से बनाएं क्योंकि रिवीजन करने में बहुत ही आसानी होगी । आप अपने नोट्स को बार-बार पढ़िए।
  • विषय वस्तु का ट्रिक बनाकर याद करें,जिससे कि वह चीजें लंबे समय तक याद रह सके और तुरंत उसे Recall किया जा सके । यह ट्रिक परीक्षा में बहुत मददगार साबित होता है ।
  • मेंस में अच्छे मार्क्स लाने के लिए  Answer Writing बहुत ही जरूरी है क्योंकि यही प्रैक्टिस परीक्षा हॉल में कलम को रोकने नहीं देगी तथा अच्छे कंटेंट के साथ उत्तर भी लिख देंगे
  • मुख्य परीक्षा के Marks का ही फाइनल सिलेक्शन में सबसे ज्यादा योगदान होता है।

आशा करता हूं कि आप लोग 67th BPSC परीक्षा की तैयारी इसी रणनीति के साथ करेंगे तो निश्चित है सफलता प्राप्त होगी। यदि आप लोगों का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

Important Link
BPSC Syllabus Download PDF – Click
64th BPSC प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा प्रश्न पत्र – Download
BPSC Official Website – Click
इन्हे भी पढ़े >>>> बिहार का संक्षिप्त अवलोकन

2 thoughts on “67th BPSC ki taiyari kaise kare || How to prepare for 67th BPSC”

    1. aap sabse pahle Mains ka solve paper le lijiye,Jis chapter ko padhiye us chapter se related solve paper se question ko khud likhiye .Likhane k baad solve paper se check kijiye…aise karne se dhire dhire answer writing me improve ho jayegi

Leave a Comment

Your email address will not be published.