स्टैगफ्लेशन (Stagflation) या मुद्रास्फीतिजनित मंदी में आर्थिक तरक्की की रफ्तार धीमी पड़ जाती है, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई दोनों ऊंचे स्तर पर बनी रहती है।
Table of Contents
स्टैगफ्लेशन (Stagflation) क्या है ?
स्टैगफ्लेशन (Stagflation) या मुद्रास्फीतिजनित मंदी एक ऐसी अवस्था है जब अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्र में तेजी देखी जाए पर उसी समय अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्र में मंदी की प्रवृत्ति हो। ऐसी स्थिति में विकास दर में गिरावट आती है अर्थव्यवस्था में यह स्थिति कुछ एक क्षेत्रों में राजकीय हस्तक्षेप एवं अति नियमन के कारण पैदा होती है ऐसी अवस्था भारत में 1990 के पूर्व देखी जाती थी। जिसके कारण विकास दर कुंठित हो गई थी।