राष्ट्रीय आय लेखांकन किसे कहते है ?
राष्ट्रीय आय लेखांकन
यह सभी समस्याओं के अध्ययन तथा इनसे संबंधित सभी सूचनाओं तथा तथ्यों को सांख्यिकी विवरण तथा खातों के रूप में प्रदर्शित करने का तरीका है। साइमन कुजनेट्स को इसका जन्मदाता माना जाता है,उन्हें इसी कार्य के लिए अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला।