राष्ट्रीय आय क्या है : what is national income ?

राष्ट्रीय आय किसे कहते है ? राष्ट्रीय आय का क्या अर्थ है ?

राष्ट्रीय आय ( national income )

किसी भी अर्थव्यवस्था में 1 वर्ष के दौरान उत्पादित अंतिम वस्तुओं या पूर्व निर्मित वस्तुओं तथा सेवाओं का मूल्य राष्ट्रीय आय कहलाता है। किसी देश के निवासियों की कुल आय, जिसे ह्रास घटाने के बाद साधन लागत कर नापा गया है। राष्ट्रीय आय कहलाता है।

किसी भी अर्थव्यवस्था में अनेक उत्पादक इकाइयां उत्पादन क्रियाओं में भाग लेती है तथा वस्तुओं तथा सेवाओं का उत्पादन करती है। कृषि क्षेत्र में लगा हुआ कृषक जहां गेहूं तथा चावल के रूप में उत्पादन करता है औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाली फर्म कपड़ा,स्कूटर,कार,टेलीविजन आदि के रूप में उत्पादन में योगदान करती है वहीं प्रशासन – बैंकिंग,संवहन,यातायात आदि में लगी हुई इकाइयां भी उत्पादन करती है पर मूर्त वस्तु का उत्पादन नहीं करती है बल्कि सेवाओं का सृजन करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.