चलन मुद्रा तिजोरियां क्या है : What is Currency Chests

चलन मुद्रा तिजोरियां

चलन मुद्रा तिजोरिया ऐसे बॉक्स है जिसमें धात्विक सिक्कों के साथ-साथ नए पत्र पुनः जारी कर सकने योग्य करेंसी नोटों का भंडार रखा जाता है। ऐसी तिजोरियां रिजर्व बैंक, स्टेट बैंक और उसके सहायक बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सरकारी खजाने तथा उप खजानों (Government treasuries and Sub-treasuries) द्वारा संचालित की जाती है, करेंसी की तिजोरीयों में इस तरह रखे जाने वाले नोटों का भंडार संपूर्ण देश में फैला रहता है तथा अधिकांश मामलों में ये तिजोरियों सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा ही संचालित की जाती हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.